Chaitra navratri 2020: गोरखनाथ मंदिर में ऐसे हुई कलश स्थापना

 


Chaitra navratri 2020: गोरखनाथ मंदिर में ऐसे हुई कलश स्थापना


वासंतिक नवरात्र की शुरूआत बुधवार से हो गया है। इस अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने विधि-विधान से मंदिर में दो स्थानों पर कलश की स्थापना वैदिक मंत्रोच्चार के बीच की।


 

मुख्यमंत्री एवं गोरक्ष पीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ के गैर मौजूदगी में गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने पीठाधीश्वर आवास स्थित दुर्गा शक्तिपीठ मंदिर में कलश स्थापना कराई। इस दौरान 11 वेद पाठी ब्राह्मणों ने दुर्गा सप्तशती स्वस्वर पाठ किया।

इसके बाद योगी कमल नाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में स्थित दुर्गा मंदिर में विधि विधान से कलश स्थापना से कराई। इस दौरान दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया। कलश स्थापना के बाद योगी कमलनाथ ने कहा कि इस बार नवरात्र का समय बहुत ही विकट है देश में आपातकाल जैसी स्थिति है।

फिर भी उन्हें विश्वास है मां भगवती देशवासियों के सभी कष्टों को दूर करेंगी इस नवरात्रि में मां भगवती से यही प्रार्थना करते हैं कि हमारा देश जल्द से जल्द कोरोना के संकट से उबर जाए।